सखी ने गोपी से कृष्ण का कैसा रूप धारण करने का आग्रह किया था? अपने शब्दों में वर्णन कीजिए।
सखी ने गोपी से श्री कृष्ण का वह रूप धारण करने का आग्रह किया था जिसमे वे सिर पर मोर का मुकुट लगाए हुए होते है, पीले कपडे पहने हुए होते है, गले में कुंजो की माला पहने हुए होते है और हाथ में गायों को चराने के लिए लाठी लिए होते है। गोपियाँ श्री कृष्ण का प्रेम पाने के लिए कोई भी स्वांग करने के लिए तैयार है। रसखान जी कहते है कि गोपियाँ श्री कृष्ण से इतना प्रेम करती हैं की वे उनके लिए कुछ भी कर सकती है। श्री कृष्ण भगवान गोपियों के साथ ब्रज में रासलीला किया करते थे। श्री कृष्ण भगवन की बांसुरी की धुन में मन-मुग्ध होकर गोपियाँ नाचा करती थी और श्री कृष्ण उनके अपार प्रेम को देखते हुए अपने अनगिनत रूप धारण कर लिया करते थे।