हथकडि़यों को गहना क्यों कहा गया है?
अंग्रेजों के काल में कोई भी स्वतंत्रता सेनानी किसी अपराध के कारण हथकड़ियाँ नहीं पहनता है जबकि वह हथड़ियाँ इसलिए पहनता था क्योंकि उसे अपने देश की आबरू बचानी थी। हथकड़ियों ने देशभक्तों को जकड़ दिया गया था, जो उनके लिए गहने के समान थे। उन्हें वे हाथकड़ियाँ सदा याद करवाती थी कि जिस प्रकार वे बंधे हुए हैं उसी प्रकार सारा देश ब्रिटिश सरकार की गुलामी के बंधनों में जकड़ा हुआ है। इससे उनके मन में देशभक्ति का भाव जागृत होता था। इसलिए यहाँ पर हथकड़ियों को गहना कहा गया है।