कविता को पढ़ते समय कुछ मुहावरे मानसपटल पर उभर आते हैं, उन्हें लिखिए और अपने वाक्यों में प्रयुक्त कीजिए।
कविता में मुहावरे निम्नलिखित हैं-
1- बीता भर - जरा सा, छोटा सा
बीते भर के बच्चे ने एक पहलवान को परास्त कर दिया।
2- सिर चढ़ाना- बढ़ावा देना
ज़रुरत से अधिक प्यार करने से राम का बेटा उसके सिर चढ़ गया है।
3- हृदय का दान देना- समर्पित होना
मीरा कान्हा को हृदय का दान दे चुकी थी।
4- हाथ पीले करना- विवाह करना
आज भी गाँवों में छोटी उम्र में ही बच्चियों के हाथ पीले कर दिये जाते है
5- गले में डालना- जल्दी से खाना
भोजन अच्छे से चबा कर करना चाहिए नाकि गाले में डालना चाहिये।
6- हृदय चीरना- दुख पहुंचाना
शाम के झूठ ने माँ का हृदय चीर दिया।