साँप का ध्यान बटाने के लिए लेखक ने क्या-क्या युक्तियाँ अपनाई ?


सबसे पहले लेखक ने पांच धोतियों को बांधकर एक मजबूत रस्सी बनायी। लेखक ने उस रस्सी के द्वारा एक डंडा कुँए में डाला और उसके बाद रस्सी के एक छोर को डंडे से बांधकर उसकी गाँठ को अपने छोटे भाई को पकड़ा दिया और कुँए में उतरने लगा । लेखक ने सांप का पहले भी सामना किया था। इसलिए उसे सांप का कोई डर नहीं था। कुँए के धरातल के समीप आ जाने पर लेखक ने देखा की सांप अपना फन फैलाकर उसका इन्तजार कर रहा था। कच्चे कुँए की परिधि बहुत कम होती है। इसलिए सांप को डंडे के द्वारा मारा नहीं जा सकता था। अब लेखक के पास एक ही मार्ग था की सांप को बिना छेड़े चिट्ठियां ली जाए। धीरे - धीरे लेखक ने डंडे के द्वारा सांप का ध्यान भटकाया और सारी चिट्ठियां अपनी तरफ करी और उसे धोती की रस्सी के एक छोर में बांध दिया, जिसे उसके छोटे भाई ने कुँए से ऊपर खींच लिया ।


5
1