निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30) शब्दों में लिखिए-

धूल के बिना किसी शिशु की कल्पना क्यों नहीं की जा सकती?


शिशु अपनी मां की गोद से उतरने के बाद धरती पर खेलता है। यहां वह मिट्टी पर पङी धूल में लोटता है। धूल के बिना किसी शिशु की कल्पना ही नहीं की जा सकती है क्योंकि किसी शिशु के बचपन की कल्पना माँ और मातृभूमि के बिना नहीं की जा सकती|


1
1