निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60) शब्दों में लिखिए-
लेखक ‘बालकृष्ण’ के मुँह पर छाई गोधूलि को श्रेष्ठ क्यों मानता है?
लेखक सर्वेश्वर दयाल सक्सेना प्रस्तुत पाठ के एक पात्र बालकृष्ण के मुख पर छाई गोधूलि को श्रेष्ठ मानते है। ऐसा वे बालकृष्ण के मुख पर घिर आई गोधूलि की छटा की तुलना ग्रामीण क्षेत्रों में गोधूलि की बेला में अपने घरों की ओर लौटती गायों के पैर से उङी पवित्र धूल से कर कहते है।