निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30) शब्दों में लिखिए-

भगवाना अपने परिवार का निर्वाह कैसे करता था?


भगवाना शहर के पास वाली अपनी डेढ बीघा जमीन पर खरबूजा उगाता था। पूरी तरह तैयार खरबूजों को वह बाजार मे बेचकर उससे प्राप्त आय से वह अपने परिवार का निर्वाह करता था। वह अपने परिवार के एक मात्र सहारा था| वाही अकेला था जो अपने परिवार के लिए भरण पोषण के साधन जुटाता था|


1
1