अतिथि के अपेक्षा से अधिक रूक जाने पर लेखक की क्या-क्या प्रतिक्रियाएँ हुई, उन्हें क्रम से छाँटकर लिखिए।
अतिथि के अपेक्षा से अधिक रुकने पर लेखक ने निम्न प्रतिक्रियाएँ की-
क. शानदार डिनर के स्थान पर खिचड़ी अर्थात सादा भोजन बनने लगा और उपवास तक रखने के बारे में सोचा
ख. लेखक सोचने लगे की देवता और मानव एक साथ ज्यादा दिन तक नही रह सकते तो अतिथि तुम जाओ|
ग. अतिथि एवं लेखक के बीच संवाद लगभग ख़त्म हो गया था|
घ. लेखक के सत्कार की ऊष्मा समाप्त हो गयी और वे अतिथि को ‘गेट आउट’ तक कहने के लिए मजबूर हो गये|