निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60) शब्दों में लिखिए-
सर चंद्रशेखर वेंकट रामन् के जीवन से प्राप्त होने वाले संदेश को अपने शब्दों में लिखिए
वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। सर चंद्रशेखर वेंकट रामन् देश में वैज्ञानिक दृष्टि और चिंतन के विकास के प्रति समर्पित थे| रामन् ने हमेशा ये संदेश दिया कि हम विभिन्न प्राकृतिक घटनाओं की छानबीन वैज्ञानिक दृष्टिकोण से करें, उन्होंने कहा कि धन के स्थान पर विद्या को महत्त्व देने पर जोर दिया| वे भारत देश की सभ्यता और संस्कृति से बहुत प्रेम करते थे। अपने शोध के प्रति उनका दृढ़ विश्वास विपरीत परिस्थितियों में थोड़ा-सा भी नहीं डगमगाया और इन्होंने इसके साथ कभी किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया। रामन् के कारण ही दुनिया को पता चला कि समुद्र का रंग नीला ही क्यों होता है, कोई और क्यों नहीं। रामन् का कहना था कि जब हम अपने आस-पास घटने वाली घटनाओं का वैज्ञानिक विश्लेषण करेंगे तो हम प्रकृति के बारे में और बेहतर ढ़ंग से जान पाएँगे।