निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30) शब्दों में लिखिए-
ज़मीन ठोस होने पर उस पर किनके पदचिन्ह अंकित होते हैं?
कीचड़ का पृष्ठ भाग कुछ सूख जाने पर उस पर बगुले ओर अन्य पक्षी चलते हैं। फिर जब कीचड़ ज्यादा सूखकर जमीन ठोस हो जाती है तो उस पर गाय, बैल, पाड़े, भैंस, भेड़, बकरे आदि के पदचिह्न उस पर अंकित होते हैं उसकी शोभा को बढाते हैं|