निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60) शब्दों में लिखिए-
‘बुद्धि पर मार’ के संबंध मे लेखक के क्या विचार हैं?
लेखक बुद्धि पर मार’ वाक्यांश का प्रयोग धर्म के ठेकेदारों द्वारा साधारण लोगों की बुद्धि पर किये गये मार के संबंध में करता है। लेखक का इस वाक्य से तात्पर्य है कि धर्म के ठेकेदार आम लोगों की बुद्धि में ऐसे विचार भर देते हैं जिनसे वे गुमराह हो जाते हैं| इस प्रकार के विचार उनके सोचने समझने की शक्ति को नष्ट कर देते हैं, उन्हें आपस में लडवा देते हैं|