निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

कवि ने ‘अग्नि पथ’ किसके प्रतीक स्वरूप प्रयोग किया है?


कवि के अनुसार अग्नि पथ यानी एक ऐसा रास्ता जो अंगारों मतलब मुश्किलों और कठिनाइयों से भरा हुआ है। इस तरह कवि ने अग्नि पथ को संघर्षमयी जीवन के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया है। वह मानता है कि जीवन के लंबे सफर में कदम-कदम पर मुश्किलें और परेशानियां हैं। हर इंसान को अपने जीवन में कठिनाईभरे रास्ते पर चलकर सफलता हासिल करनी पड़ती है। जो रास्ता जितना मुश्किलों और कठिनाइयों से भरा होगा, मंजिल तक पहुंचने पर उसकी कामयाबी का सुख भी उतना ही ऊंचा होग।


1
1