किसी के लिए बिना टिकट सादे लिफ़ाफ़े पर सही पता लिखकर पत्र बैरंग भेजने पर कौन-सी कठिनाई आ सकती है? पता कीजिए।
चिट्ठी को बिना टिकट के भेजने से तमाम तरह मुश्किलें आ सकती हैं।
(क) शायद आपका पत्र स्थानीय पते पर पहुंचे ही ना।
(ख) चिट्ठी प्राप्त करने वालो को टिकट का दोगुना दाम देना पड़ सकता है।
(ग) पैसे न होने की वजह से प्राप्तकर्ता को वो पत्र मिल ही न पाए।
(घ) डाकघर से पत्र स्थानीय पते की बजाये भेजने वाले के पते पर ही वापस लौट आए।