लेखक ने लेख का शीर्षक ‘क्या निराश हुआ जाए’ क्यों रखा होगा? क्या आप इससे भी बेहतर शीर्षक सुझा सकते हैं?
लेखक ने इस लेख का शीर्षक ‘क्या निराश हुआ जाए’ इसलिए रखा होगा क्योंकि मौजूदा हालातों में भ्रष्टाचार, चोरी डकैती, बेईमानी, लूट-पाट की घटनाओं से जो माहौल बन गया है उससे मानवीय मूल्य को काफी क्षति पहुंची है। इसके बावजूद लेखक निराश नहीं है और वह चाहता है कि दूसरे भी निराश न हों। इसलिए उनसे ही पूछना चाहता है कि ‘क्या निराश हुआ जाए?’ अर्थात् निराश होने की जरूरत नहीं है। इसका अन्य शीर्षक होगा ‘उम्मीदों का सवेरा’, या ‘आशावादी’ भी हो सकता है।