आपके विचार में आपा और आत्मविश्वास में तथा आपा और उत्साह में क्या कोई अंतर हो सकता है? स्पष्ट करें।
आपा और आत्मविश्वास:
‘आपा’ का अर्थ है- अहंकार जबकि ‘आत्मविश्वास’ का अर्थ है- किसी काम को करने के लेकर खुद पर विश्वास।
आपा और उत्साह:
‘आपा’ का अर्थ है- घमंड और ‘उत्साह’ का अर्थ है- किसी काम को करने का मन में जोश।