घरेलू नौकरों को हटाने की बात किन-किन परिस्थितियों में उठ सकती है? विचार कीजिए।


घरेलू नौकरों को हटाने की बात निम्नलिखित परिस्थितियों में उठ सकती है:

(क) जब नौकर सही तरीके से काम न करें या फिर कामचोरी करें।


(ख) जब नौकर घर के सामान को गायब करने लगे।


(ग) जब जरूरत के हिसाब से नौकर ज्यादा हो


(घ) जब घर में लगातार पैसों की तंगी हो


(ड़) जब घर के सदस्य काम के प्रति खुद की जिम्मेदारी समझने लगे और घर के कामों में हाथ बँटाने लगें।


() नौकरों का आये दिन छुट्टी पर चले जाना|


(छ) नौकर का वक्त-वक्त पर बिना कारण वेतन बढ़ाने की मांग करने लगना|


1
1