पहला बोलता सिनेमा बनाने के लिए फिल्मकार अर्देशिर एम- ईरानी को प्रेरणा कहां से मिली? उन्होंने ‘आलम आरा’ फिल्म के लिए आधार कहां से लिया? विचार व्यक्त कीजिए।


14 मार्च 1931 ही वो ऐतिहासिक तारीख है जब सिनेमा ने पहली बार बोलना सीखा था। फिल्मकार अर्देशिर ने आलम आरा को पहली बोलती फिल्म के तौर पर रिलीज किया था। इस फिल्म को बनाने की प्रेरणा उन्हें एक हॉलीवुड फिल्म से मिली थी। अर्देशिर ने 1929 में हॉलीवुड की बोलती फिल्म शो बोट देखी। तब उनके मन में बोलती फिल्म बनाने की इच्छा जागी। पारसी रंगमंच के एक लोकप्रिय नाटक को आधार बनाकर उन्होंने अपनी फिल्म की पटकथा बनाई। इस नाटक के कई गाने बिना किसी बदलाव के, ज्यों के त्यों फिल्म में ले लिए गए थे|


1
1