मुहावरों के प्रयोग से भाषा आकर्षक बनती है। मुहावरे वाक्य के अंग होकर प्रयुक्त होते हैं। इनका अक्षरशः अर्थ नहीं, बल्कि लाक्षणिक अर्थ लिया जाता है। पाठ में अनेक मुहावरे आए हैं। टोपी को लेकर तीन मुहावरे हैं, जैसे कितनों को टोपी पहनानी पड़ती है। शेष मुहावरों को खोजिए और उनका अर्थ ज्ञात करने का प्रयास कीजिए।


टोपी से संबंधित मुहावरे और उसके अर्थ-


(क) टोपी उछलना- बेइज्जती या बदनामी करना


(ख) टोपी के लिए टाट उलटना- इज्जत बचाने के लिए दल बदल लेना


(ग) टोपी सलामत रखना- इज्जत बचाए रखना।


(घ) टोपी पहनाना- बेवकूफ बनाना या चापलूसी करना।


1
1