मेला

भारत में अनेक अबसरों पर मेले लगते हैं। कुछ मेले तो पूरी दुनया मे प्रसिद्ध हैं।


तुम पुस्तक-मेला, फ़िल्म-मेला और व्यापार-मेला आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करो और बताओ कि अगर तुम्हें इनमें से किसी मेले में जाने का अवसर मिले तो तुम किस मेले में जाना चाहोगे और क्यों?



सांस्कृतिक मेलों के अलावा अब कई तरह के मेले प्रसिद्ध हो गए हैं। इसमें पुस्तक मेला, फिल्म मेला और व्यापार मेला प्रमुख है। अगर मुझे मौका मिला तो मैं पुस्तक मेले में जाना पसंद करूंगा। क्योंकि यहां ज्ञान की ढेरों पुस्तकें मिलती हैं। कई ज्ञानी और कविजन अपना स्टॉल लगाते हैं। यहां ज्ञानवर्धक बातें सीखने को मिलती हैं। मुझे उपन्यास पढ़ना अच्छा लगता है। इसलिए मैं कई प्रसिद्ध लेखकों की पुस्तकें खरीदूंगा। अपने साथ और भी दोस्तों को ले जाऊँगा। जिससे वो भी अच्छी किताबें खरीद अपना ज्ञान बढ़ा सकें।


1
1