कैसे लगे

तुम्हें इस कहानी मे कौन सबसे अधिक पसंद आया? तुम्हें उसकी कौन-सी बात सबसे अधिक लगी?


(क) माँ (ख) पिताजी (ग) लेखक (घ) गौरेया (ड) चूहे (च) बिल्ली (छ) कबूतर (ज) कोई अन्य/कुछ और



इस कहानी में मुझे मां का किरदार सबसे अच्छा लगा। मां को अपने घर की चिंता थी। घर में बहुत सारे अन्य जीव जन्तु थे। जैसे गौरैया, चीटी, चूहे, तोते, छिपकली आदि। मां को इन सभी से अपने घर को बचाना था लेकिन वो किसी को नुकसान भी नहीं पहुंचाना चाहती थी। मां ने पिताजी से कहा कि कई बार चूहे भगाने के लिए कहा लेकिन वो भी असमर्थ थे। जब घर में गौरैया आ गईं तो भी मां को चिंता हुई कि वो घर गंदा करेगी। उन्होंने पिताजी से बोला। पिताजी ने भी गौरैयाों को भगाने की कोशिश की थी। जब मां ने देखा कि गौरैयों ने घोसला बना लिया है तो वो उसे उजाड़ना नहीं चाहती थीं। इसी वजह से उन्होंने पिजाजी से कहा कि अब वो नहीं भागेंगी। अब तो उन्होंने अंडे भी दे दिए होंगे।


1
1