बूझो मतलब
“जी होता, इन ओस कणों को
अंजलि में भर घर ले आऊँ”
घर शब्द का प्रयोग हम कई तरह से कर सकते हैं। जैसे-
क) वह घर गया।
ख) यह बात मेरे मन में घर कर गई।
ग) यह तो घर-घर खेलें।
घ) आओ, घर-घर खेलें।
‘बस’ शब्द का प्रयोग कई तरह से किया जा सकता है। तुम बस शब्द का प्रयोग करते हुए अपने मन से कुछ वाक्य बनाओ।
(संकेत-बस, बस-बस, बस इतना सा)
क) बस, तुम दिनभर टीवी देखते रहो।
ख) अब बस करो, कल खेलने आता हूं।
ग) सुबह 5 बजे की बस निकल गई है।