रूप बदलकर

चमक-चमकना-चमकाना-चमकवाना


‘चमक’ शब्द के कुछ रूप ऊपर लिखे हैं। इसी प्रकार नीचे लिखे शब्दों का रूप बदलकर सही जगह पर भरो-


दमक, सरक, बिखर, बन


क) जऱा सा रगड़ते ही हीरे ने..............................शूरू कर दिया।


ख) तुम यह कमीज़ किस दर्जी से........................चाहते हो?


ग) साँप ने धीरे-धीरे......................... शुरू कर दिया।


घ) लकी को मूर्ख........................तो बहुत आसान है।


ङ) तुमने अब खिलौने ....................बंद कर दिए?



क) जऱा सा रगड़ते ही हीरे ने दमकना शुरू कर दिया।


ख) तुम यह कमीज़ किस दर्जी से बनवाना चाहते हो?


ग) साँप ने धीरे-धीरे सरकना शुरू कर दिया।


घ) लकी को मूर्ख बनाना तो बहुत आसान है।


ङ) तुमने अब खिलौने बिखेरना बंद कर दिए?


1
1