तुम्हारे संवाद

श्याम घबरा गया। वह सहसा चुप हो गया।


उसके चुप होने से चित्रकार और शायर महोदय


भी चुप हो गए। होना यह चाहिए था कि दोनों


कोई बात मन की ही बनाकर बात आगे बढ़ा देते।


अगर तुम श्याम की जगह पर होते, तो अपने मन से कौन से संवाद जोड़ते। लिखो।



अगर मैं श्याम की जगह होता तो मैं कुछ इस तरह के संवाद बोलता


मैं संगीतकार हूँ। मेरा संगीत सुनना सभी पसंद करते हैं। इतना ही नहीं मेरे संगीत की मधुरता में लोग मुग्ध हो जाते हैं। जहां जहां मैं अपना संगीत सुनाने जाता हूँ, वहाँ भारी तादाद में लोग एकत्रित हो जाते हैं।


1
1