पानी की परेशानी

सागर के यात्रियों को पानी के कारण बहुत परेशानी होती थी। बताओ-


क) उन्हें पानी के कारण क्या-क्या परेशानियाँ हुई?


ख) क्या तुम्हारे आस पास भी पानी की समस्या होती है, उसके बारे में बताओ


ग) उस समस्या का समाधान कैसे किया जा सकता है?



क) उन्हें अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा इनमें से कुछ इस


प्रकार है| नहाने, पीने, खाना बनाने आदि के लिए पानी की अनउपलब्धता|


ख) हाँ, हमारे इलाके में भी पानी की समस्या बनी रहती है और यह गर्मियों में अधिक बढ़ जाती है उस समय पीने, नहाने, खाना बनाने के लिए पानी नहीं होता। कई बार पानी खरीदना पड़ता है


ग) पानी को व्यर्थ न बहाएँ। ज़रूरत के हिसाब से और कम से कम खर्च करें। सड़कों पर टूटे हुए पाइप की मरम्मत के लिए विभाग पर ज़ोर डालें। इसके अलावा पानी आने के समय उसे स्टोर करके रखें। बारिश के पानी का संग्रह करे और उसे बगीचों में पानी देने एवं गाडी धोने के लिए प्रयोग में ले सकते है|


1
1