बनाना

“मैंने सोचा मम्मी तो रोज़ मुझे चाय-नाश्ता कराती है, आज मैं घर जल्दी पहुंचकर उसे चाय बनाकर पिलाऊँ।”


क) क्या तुम चाय बनाना जानते हो? और क्या-क्या बनाना जानते हो?


ख) अगर तुम अपने खाने-पीने की कोई भी चीज बनाना नहीं जानते तो तुम्हें जो चीज सबसे अधिक पसंद हो, उसको बनाना सीखो और उसकी विधि को लिखकर बताओ|



क) हाँ मुझे चाय बनाना आता है इसके अलावा मुझे नास्ते में पोहा, सूजी का हलवा और भोजन बनाना भी आता है| खाना बनाने में मुझे बहुत दिलचस्पी है|


ख) मुझे खाने की चीजों में पनीर की सब्जी बनाना नहीं आता| अब मैं यूट्यूब पर इसके वीडियोस देखकर पनीर की सब्जी बनाना सीख रहा हूँ|


1
1