पाठ से

खिलाड़ियों में जज्ब़ा जरूरी है। लेखक ने किस जज्ब़े की बात की है? यह जज्ब़ा क्यों जरूरी है?



किसी भी खेल में विजयी होने के लिए खिलाड़ियों में जीत का जज्बा होना जरूरी है। इसी जज्बे के फलस्वरूप खिलाड़ी उस खेल को पूरी निष्ठां से खेलता है और जीत प्राप्त करता है| मौजूदा दौर में एक खिलाड़ी की ट्रेनिंग और खेल के उपकरणों पर पानी की तरह पैसा बहाया जाता है। लेकिन लोग यह नहीं सोचते की इन सब चीजों से ज्यादा जरूरत अपने अंदर उस खेल की भावना को जागृत करना है। बिना जुनून और जज्बे के आप कभी एक बेहतर खिलाड़ी नहीं बन सकते।


1
1