छिप-छिपकर

ऐसी छोटी बच्ची का अकेले सफ़र करना ठीक नहीं।


क्या तुम इस बात से सहमत हो? अपने उत्तर का कारण भी बताओ।



हां यह सही बात है कि इतनी छोटी बच्ची का अकेले सफर करना ठीक नहीं है। इस स्थिति में बच्ची के साथ कुछ भी अनहोनी घट सकती है। माता-पिता को बगैर सूचित किए घर से बाहर निकलना बच्ची के लिए किसी खतरे से खाली नहीं है। इसलिए जब तक बच्ची में बाहर की दुनिया को सही ढंग से परखने की समझ न हो तब तक उसे घर के किसी सदस्य के साथ ही घर से बाहर निकलना चाहिए।


1
1