छिप-छिपकर

ऐसी छोटी बच्ची का अकेले सफ़र करना ठीक नहीं।


वल्ली ने यह यात्रा घऱ के बड़ों से छिपकर की थी। तुम्हारे विचार से उसने ठीक किया या गलत? क्यों?



वल्ली ने घर के बड़ों को बिना बताए छिपकर सैर की थी। बाहर की दुनिया को देखना और समझना काफी जरूरी है, लेकिन इतनी सी उम्र में वल्ली को घर से अकेले बाहर नहीं जाना चाहिए था। घरवालों को बगैर सूचित किए घर से निकलकर उसने सही नहीं किया। यदि उसे बाहर जाना ही था तो पहले इसके लिए घरवालों से बातचीत कर उन्हें मनाना चाहिए था। इसके बाद उनके साथ खुशी-खुशी सैर कर सकती थी अथवा वह अगर अपने घर वालों को सूचित कर देती और फिर यात्रा पर जाती तो यह भी तर्कसंगत था|


1
1