सोचने की बात

बूढ़ी अम्मा ने कहा, “वर्षा अवश्य होगी।


वर्षा और पेड़ों के संबंधों के बारे मे सोचो| पाँच-पाँच बच्चों के समूह बनाकर इस बारे में बातचीत करो। फिर सबको अपने समूह के विचार बताओ।



वर्षा और पेड़ों के बीच गहरा आपसी संबंध है। वर्षा होगी तो पेड़-पौधों को समय पर पानी मिल सकेगा। इससे खेत-खलिहान और वनों में फिर से हरियाली आ जाएगी। दूसरा पेड़-पौधे हवा में नमी पैदा करने में भी सहयोगी हैं। ऐसे में जब वायुमंडल के ऊपर से जलवाष्प से युक्त होकर बादल गुजरते हैं तो वर्षा होती है।


1
1