अपनी भाषा

नीचे लिखे वाक्यों को अपने ढंग से सार्थक रूप में तुम जिस तरह भी लिख सकते हो वैसे लिखो।


) उसने बादलों को जी भर निहारा।


) वर्षा की कोई आशा नहीं बँध रही थी।


) गोमा ने फिर हिम्मत बटोरी


) उसने घर की राह पकड़ ली।


) वर्षा बरसाना तुम्हारे हाथ में नहीं है।



क) वर्षा के बादलों को देखकर उसका मन मोहित हो उठा|

ख) बारिश होने के कोई आसार नहीं थे।


ग) गोमा ने अपने खेत जोतने का निश्चिय कर लिया।


घ) वह बिना खेत जोते घर की ओर वापस लौट गया।


ड) वर्षा का होना तुम्हारे नहीं बल्कि प्रकृति के हाथ में हैं।


1
1