देखभाल

हम उनसे कहते कि जब हम बड़े हो जाएँगे तो उनकी देखभाल करेंगे। इस वाक्य को पढ़ो और बताओ कि-


क्या वह छोटे होने पर देखभाल नहीं कर सकता/सकती है?



भोपाल गैस त्रासदी के वक्त सलमा की उम्र काफी कम थी। उसकी बीमारी का कारण भी यही घटना थी। इसलिए इतनी कम उम्र में बीमारी का शिकार होने के कारण वह अपनी मां का ख्याल नहीं रख सकती थी। हालांकि अपनी मां को मानसिक अवसाद से बचाने के लिए वह तब भी उन्हें काफी तसल्ली दिया करती थीं। वह कहती थीं कि एक दिन जब वह बड़ी हो जाएगी तो वह खुद मां का ख्याल रखेगी। यह सुनकर मां को काफी संतुष्टि मिलती होगी।


1
1