हिमालय की यात्रा में लेखक ने किन-किन की प्रशंसा की है?


हिमालय की यात्रा के दौरान लेखक ने सबसे ज्यादा नदियों की प्रशंसा की है। उनका कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए भले ही ये मायने ना रखती हों लेकिन समतल क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए ये आश्चर्यजनक नजारा है। इसके अलावा लेखक ने देवदार, चीर, सरो, चिनार, सफेदा, केल के जंगलों घाटियों, झरनों और गुफाओं के साथ ही अद्भुत हिमालय की प्रशंसा भी की हैं।


1
1