द्वंद्व समास के दोनों पद प्रधान होते हैं। इस समास में ‘और’ शब्द का लोप हो जाता है, जैसे- ‘राजा-रानी’ द्वंद्व समास है जिसका अर्थ है राजा और रानी। पाठ में कई स्थानों पर द्वंद्व समासों का प्रयोग किया गया है। इन्हें खोजकर वर्णमाला क्रम (शब्दकोश-शैली) में लिखिए।


द्वंद्व समास के उदाहरण

दुबली-पतली


छोटी-बड़ी


भाव-भंगी


दुबली-पतली


छोटी-बड़ी


नंग-धड़ंग


मां-बाप


भाव-भंगी


नंग-धड़ंग


मां-बाप


1
1