उनके ख्याल में शायद ही यह बात आ सके कि बूढ़े हिमालय की गोद में बच्चियां बनकर ये कैसे खेला करती हैं।’

उपर्युक्त पंक्ति में ‘ही’ के प्रयोग की ओर ध्यान दीजिए। ‘ही’ वाला वाक्य नकारात्मक अर्थ दे रहा है। इसीलिए ‘ही’ वाले वाक्य में कही गई बात को हम ऐसे भी कह सकते हैं- उनके ख्याल में शायद यह बात न आ सके।


इसी प्रकार नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य कई बार ‘नहीं’ के अर्थ में इस्तेमाल नहीं होते हैं, जैसे महात्मा गांधी को कौन नहीं जानता? दोनों प्रकार के वाक्यों के समान तीन-तीन उदाहरण सोचिए और इस दृष्टि से उनका विश्लेषण कीजिए।



उदाहरण के समान वाक्य विश्लेषण


1. (क) मेरे घरवालों को शायद ही मेरा जन्मदिन याद होगा।


(ख) उसके हाथ का खाना शायद ही अच्छा हो।


(ग) बड़ी कंपनियां शायद ही अपने कलीग्स के अच्छा वेतन देती हैं।


2. (क) शिखा पढ़ाई में अव्वल है, ये कौन नहीं जानता।


(ख) भला कौन नहीं जानता होगा कि मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर उद्योगपति हैं।


(ग) अच्छा घर और अच्छी सैलरी किसे नहीं चाहिए।


1
1