हाट-मेले, शादी आदि आयोजनों में कौन-कौन सी चीजें आपको सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं? उनको सजाने-बनाने में किसका हाथ होगा? उन चेहरों के बारे में लिखिए?


हाट मेले और शादी में तंबू, लाइटिंग, मिठाई, खिलौने और कपड़े आकर्षण का केंद्र होते हैं। दुकानों पर बिकने वाला सजावट का सामान भी कम आकर्षक नहीं होता। इन सभी चीजों को कारीगर बनाता है। तंबू लगाने में मजदूर मदद करते हैं। इस काम से उनकी ज्यादा आमदनी नहीं होती है। ज्यादा पढ़े लिखे ना होने के कारण उन्हें ये काम करना पड़ता है। हाट मेले और शादी में सजावट करने वालों के खुद के चेहरे तो उतने सुंदर नहीं होते लेकिन वो अपनी कारीगरी से उस आयोजन की सुंदरता बढ़ा देते हैं। काम करते करते उनके हाथ कड़क हो जाते हैं परंतु इनकी बनाई वस्तुएं बेहद आकर्षित करती हैं। इनका चेहरा भले न खूबसूरत हो, पर इनकी वस्तुएं स्वयं इनकी सुंदरता को प्रकट कर देती है।


1
1