लाल ताऊ किस प्रकार बाकी पात्रों से भिन्न हैं?


लाल ताऊ बाकी पात्रें से भिन्न है, क्योंकि-

(1) खंभे, पेड़ और कौआ की तुलना में लाल ताऊ सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा है।


(2) उसकी आवाज इतनी मधुर है कि कोई भी उसकी आवाज से प्रभावित हो जाता है।


(3) लैटरबक्स का रंग लाल है इसी वजह से उसे लोग लाल ताऊ कहकर बुलाते हैं।


(4) लड़की को पिता से मिलवाने के लिए वह आवाज लगाता है। वह प्रेक्षकों से कहता है कि


अगर किसी को भी इस लड़की के पापा मिल जाएं तो उन्हें जल्दी यहां लाएं।


1
1