मास्टरजी की आवाज अब कम ऊंची थी। वे रेलगाड़ी के बारे में बता रहे थे।’ मास्टरजी की आवाज धीमी क्यों हो गई होगी? लिखिए।


क्लास में मास्टरजी विद्यार्थी को रेलगाड़ी का पाठ पढ़ा रहे थे। रेलगाड़ी का पाठ पढ़ाने वक्त शुरू में मास्टर जी की आवाज तेज थी क्योंकि बच्चों का ध्यान उस सबक की ओर केंद्रित हो जाए और बच्चों का शोर थम जाए। जैसे-जैसे पाठ आगे बढ़ता गया और बच्चों का ध्यान केन्द्रित होता गया मास्टरजी की आवाज धीमी होती गयी|


1
1