मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘ईदगाह’ खोजकर पढि़ए। ‘ईदगाह’ कहानी में हामिद चिमटा खरीदता है और ‘कंचा’ कहानी में अप्पू कंचे। इन दोनों बच्चों में से किसकी पसंद को आप महत्व देना चाहेंगे? हो सकता है, आपके कुछ साथी चिमटा खरीदनवाले हामिद को पसंद करें और कुछ अप्पू को। अपनी कक्षा में इस विषय पर वाद-विवाद का आयोजन कीजिए।


मैं हामिद की पसंद को महत्व देना चाहूँगा क्योंकि हामिद के द्वारा अपने उम्र से बड़े होकर अपनी दादी के प्यार में एक निर्णय लिया गया था| इस निर्णय के फलस्वरूप उसने अपनी सभी इच्छाओं को त्यागकर अपने लिए मेले से खिलौने न खरीदकर अपनी दादी के लिए चिमटा ख़रीदा था ताकि दादी के रोटियाँ बनाते समय हाथ न जलें| इससे हामिद का अपनी दादी के प्रति प्रेम झलकता| वह उस प्रेम के प्रति वशीभूत होकर अपनी सभी इच्छाओं को त्यागकर सारे पैसों से एक चिमटा खरीदता है| इसीलिये मैं हामिद को पसंद को महत्त्व देना चाहूँगा|


1
1