किसी ढब से निकलना’ का अर्थ है किसी ढंग से निकलना। ‘ढब से’ जैसे कई वाक्यांशों से आप परिचित होंगे, जैसे- धम से वाक्यांश है लेकिन ध्वनियों में समानता होने के बाद भी ढब से और धम से जैसे वाक्यांशों के प्रयोग में अंतर है। ‘धम से’, ‘छप से’ इत्यादि का प्रयोग ध्वनि द्वारा क्रिया को सूचित करने के लिए किया जाता है। नीचे कुछ ध्वनि द्वारा क्रिया को सूचित करने वाले वाक्यांश और कुछ अधूरे वाक्य दिए गए हैं। उचित वाक्यांश चुनकर वाक्यों के खाली स्थान भरिए-

छप से टप से थर्र से फुर्र से सन से


(क) मेंढक पानी में ----------------- कूद गया।


(ख) नल बंद होने के बाद पानी की एक बूँद --------- चू गई।


(ग) शोर होते ही चिड़िया --------------------- उड़ी।


(घ) ठंडी हवा -------------------- गुजरी, मैं ठंड में ---------------कांप गया।



(क) मेंढक पानी में छप से कूद गया।

(ख) नल बंद होने के बाद पानी की एक बूँद टप से चू गई।


(ग) शोर होते ही चिड़िया फुर्र से उड़ी।


(घ) ठंडी हवा सन से गुजरी, मैं ठंड में थर्र से कांप गया।


1
1