खानपान शब्द, खान और पान दो शब्दों को जोड़कर बना है। खानपान शब्द में और छिपा हुआ है। जिन शब्दों के योग में और, अथवा, या जैसे योजक शब्द छिपे हों, उन्हें द्वंद्व समास कहते हैं। नीचे द्वंद्व समास के कुछ उदाहरण दिए गए हैं। इनका वाक्यों में प्रयोग कीजिए और अर्थ समझिए-

सीना-पिरोना, भला-बुरा, चलना-फिरना, लंबा-चौड़ा, कहा-सुनी, घास-फूस



सीना-पिरोना (सिलाई और उससे जुड़े काम)- हमारे मोहल्ले का ट्रेलर सीने-पिरोने में माहिर है।

भला-बुरा (अच्छा और बुरा) - आजकल बच्चे भी अपना भला-बुरा जानते हैं।


चलना-फिरना (घूमना और टहलना) - सुबह-सुबह पार्क में चलने-फिरने से सेहत अच्छी रहती है।


लंबा-चौड़ा (विशाल आकार वाला) - सोनू का भाई राकेश बहुत लंबा-चौड़ा है।


कहा-सुनी (नाराजगी भरी बातचीत) - दोस्तों में भी अक्सर कहा-सुनी हो जाती है।


घास-फूस (बेकार की बस्तुएँ) – तुम क्या घास-फूस खाते रहते हो|


1
1