मीराबाई ने सुबह का चित्र खींचा है। अपनी कल्पना और अनुमान से लिखिए कि नीचे दिए गए स्थानों की सुबह कैसी होती है-

(क) गांव, गली या मुहल्ले में


(ख) रेलवे प्लेटफार्म पर


(ग) नदी या समुद्र के किनारे


(घ) पहाड़ों पर



(क) गांव, गली या मुहल्ले में- सुबह 4 बजे से ही लोगों की आवाजें आना शुरू हो जाती हैं। गलियों में घर एक दूसरे के सामने होते है इसलिए दूसरों के घरों की आवाज भी अपने घर पर साफ सुनाई देती है। कुछ बच्चे स्कूल जाते हुए दिखाई देते हैं तो वहीं दूधवाला दूध देने के लिए लोगों के घरों की तरफ जाता हुआ दिखाई देता है।

(ख) रेलवे प्लेटफार्म पर- सुबह होते ही चाय वाले अपनी दुकान पर आते हैं और धूपबत्ती जलाते हैं। इसके बाद चाय पकने रख देते हैं। वहीं अखबार वाला प्लेटफॉर्म पर ही अखबार बेचने की तैयारी करने लगता है। उसका साथी हाथ में अखबार लिए तैयार रहता है। जैसे ही ट्रेन आती है तो अखबार वाला और चाय बेचने वाला जोर-जोर से अपने-अपने सामान को बेचने के लिए आवाज लगाने लगते हैं।


(ग) नदी या समुद्र किनारे- नदी या समुद्र के किनारे सुबह का दृश्य दिल जीतने वाला होता है। नदियों के पानी की कलकलाहट साफ सुनाई देती है। वहीं समुद्र में कोसों दूर से आती हुई लहरें देखने में बहुत अच्छी लगती हैं।


(घ) पहाड़ों पर- पहाड़ की चोटियों से उठता धुंआ सा वातावरण सबकुछ धूमिल कर देता है। धूप निकलते वक्त पहाड़ों की बर्फ सफेद चमकती हुई नजर आती है। सूरज निकल रहा होता है इसलिए वह दृश्य मन को मोहित करने वाला होता है। दूर से पक्षियों की आवाज सुनाई देती हैं।


1
1