आमतौर पर मेले का उपयोग मनोरंजन, खरीद-फरोख्त एवं मेल-जोल के लिए किया जाता है। वीर कुंवर सिंह ने मेले का उपयोग किस रूप में किया?


भारत में कई प्रकार के मेले लगते हैं जहाँ लोग आते हैं, भ्रमण करते हैं, सामान खरीदते हैं| सोनपुर के मेले को एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला कहा जाता है। इस मेले में लोग आकर पशु खरीदते एवं बेचते हैं| वीर कुंवर सिंह ने इस मेले का इस्तेमाल मातृभमि को आजाद कराने के लिए किया। इस मेले में वह गुप्त बैठक करते थे। क्रांति से जुड़ी योजनाएं बनाते थे और फिर आजादी के लिए उन योजनाओं का कार्यान्वन करते थे|


1
1