कविता संबंधी प्रश्न
कविता में कवि की क्या विनती है?
कविता “थोड़ी धरती पाऊ” के माध्यम से कवी सर्वेश्वर दयाल सक्सेना ने विनती की है कि हमें पेड़ो को नही काटना चाहिए और अगर कोई ऐसा करे तो हमे उन्हें भी रोकना चाहिए क्योकि वे पेड़ चिडियों एवं अन्य पक्षियों कके लिए आश्रय होते हैं और हमें उनके आश्रय को नष्ट नहीं करना चाहिए|