तुम्हारी बात

क. किताबों को सुरक्षित रखने के लिए तुम क्या करते हो?


ख. पुराने समय में किताबें कुछ लोगों तक ही सीमित थीं। तुम्हारे विचार से किस चीज़ के आविष्कार से किताबें आम आदमी तक पहुँच सकीं?



(क) किताबों को सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहले उस पर कवर चढ़ा देती हूं ताकि वह बाहरी रूप से सुरक्षित रहे। किताब के लिए घर में एक जगह बनाई है जहां पर सभी किताबें रखी जाती हैं ताकि उन्हें किसी भी तरह का नुकसान न हो।


(ख) प्रिन्टिंग प्रेस, ऑनलाइन कंपनी, डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आज किताबें हर एक इंसान तक पहुंच सकीं।


1
1