कहानी किताब की

मान लो कि तुम एक किताब हो। नीचे दी गई जगह में अपनी कहानी लिखो।


मैं एक किताब हूँ। पुराने समय से...........................................


.................................................................................................


.................................................................................................



मैं एक किताब हूं। पुराने समय से अब तक काफी बदलाव आया। पहले मुझे छापने के लिए प्रिन्टिंग प्रेस नहीं हुआ करते थे जिस वजह से मैं लोगों तक नहीं पहुंच पाती थी। लकड़ी के टुकड़ों पर ही मेरी कहानी को लिख दिया जाता था लेकिन अब सब कुछ बदल गया है। मुझे छापने के लिए प्रिन्टिंग प्रेस है। एक बार में ही मुझे हजारों की संख्या में छाप दिया जाता है। लोगों तक पहुंचने के लिए मेरे साधन में भी इजाफा हो गया है। लोग मुझे न केवल हॉर्ड कॉपी के रूप में बल्कि सॉफ्ट कॉपी की तरह भी ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।


1
1