अनुभव और विचार

तुम्हें सर्दी-गर्मी के मौसम में अपने घर के आसपास क्या-क्या दिखाई देता है?



सर्दी— सर्दी के मौसम में सुबह के समय हरे—हरे पेड़ की पत्तियों पर ओस दिखती है। घास ओस से गीली हो जाती है। आस—पास के घरों के बाहर आग जलती रहती है। कुहासा पड़ने के कारण ज्यादा दूर की चीजें नजर नहीं आतीं। सभी स्वेटर और कान में टोपा लगाकर निकलते हैं।


गर्मी— गर्मी के मौसम में सुबह 5 बजे ही भोर हो जाती है। सभी अपने—अपने घर से बाहर टहलने के लिए निकल पड़ते हैं। दिन के समय तेज धूप दिखती है| सामने वाली आंटी शाम के समय पेड़ के नीचे बैठ चाय पीती नजर आती हैं। इसके अलावा बच्चे भी सुबह-सुबह पार्क में खेलते दिखते हैं।


1
1