कविता से

कवि फूलों , गीतों और विद्या की खेती क्यों करना चाहता है?



कवि इस लाइन के माध्यम से निम्न बातों को अभिव्यक्त करना चाहता है- वह फूलों को प्रेम और भाईचारे का प्रतीक मानता है, गीतों के माध्यम से वह लोगों को जागृत करना चाहता है और विद्या के माध्यम से वह समाज में ज्ञान का संचार कर सकता है और इन्हीं सब कारणों की वजह कवि इस पंक्ति में फूलों, गीतों और विद्या की खेती करने की बात कर रहा है|


1
1