समझाना

नीचे कविता में से कुछ पंक्तियाँ दी गई हैं। बताओ, इन पंक्तियों का क्या अर्थ हो सकता है?


क. दीप बुझे हैं जिन आँखों के,


उन आँखों को ज्ञान मिलेगा।


ख. क्लेश जहाँ है, फूल खिलेगा।


ग. हमको तुमको प्रान मिलेगा।



(क) जिनके जीवन में अज्ञानता रूपी अंधेरा छाया हुआ है ज्ञान रूपी प्रकाश से उनका जीवन खिल उठेगा।


(ख) जिन लोगों के बीच भेदभाव कायम रहा है ज्ञान रूपी दीपक से यह सब दूर हो जाएगा।


(ग) ज्ञान रूपी दीपक से लोगों को एक नया सवेरा मिलेगा। लोग शिक्षा पाकर अपने भविष्य को उज्जवल बना पायेंगे|


1
1