तुम भी ऐसी कल्पना का सकते हो कि वह फूल का पैधा जो-पीली पंखुड़ियों वाला-महक रहा है-मैं हूँ।उसकी विशेषताएं मुझमें हैं......। फूल के बदले वह कोई दूसरी चीज भी हो सकती है जिसकी विशेषताओं को गिनाते हुए तुम उसी चीज से अपनी समानता बता सकते हो....ऐसी कल्पना के आधार पर कुछ पंक्तियां लिखो।


वह फूल का पौधा जो पीली पंखुड़ियों वाला महक रहा है वो मैं हूं। सुबह होती ही मेरी पंखुड़ियों की लालिमा और बढ़ जाती है। धूप की किरणें एक नया सवेरा और नया मकसद दे जाती हैं। रोज मर्रा की जिंदगी से फिर से गुफ्तगू हो रही है। वह पौधा जिसकी पंखुड़ियां महक रही है वो मैं हूं।


2
1