‘तुम्हें बताउंगी कि हमारे समय और तुम्हारे समय में कितनी दूरी हो चुकी है। इस बात के लिए लेखिका क्या-क्या उदाहरण देती हैं?
इस पाठ में लेखिका ने अपने बचपन और आज के समय की दूरी को बताने के लिए कई उदाहरण दिए हैं। लेखिका कहती है कि वक्त ग्रामोफोन हुआ करता था लेकिन अब इसकी जगह रेडियो और टेलीविजन ने ले ली है। कुल्फी को लोग अब आइसक्रीम कहते हैं। कचौड़ी और समोसी की जगह पेटीज ने ले ली है और शरबत की जगह कोल्डड्रिंक ने ले ली है। इस तरह लेखिका ने उदाहरण देकर अपने और हमारे समय में अंतर दर्शाने की कोशिश की है।